न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.60 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज-
60 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला बीकानेर के साईबर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला मिलिट्री केंट बीछवाल निवासी रमन कुमार ने दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 6030000 रुपए ले लिए। घटना सात मई 2024 से 15 मई 2024 के बीच की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.भेड़-बकरियों चराने गए दो युवकों की मौत-
खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा श्रीगंगानगर जिले के भगवानगढ़ धान मंडी के पास की है। जानकारी के अनुसार सुबह दोनों युवक हमेशा की तरह ही भेड़ बकरियां चराने के लिए गए थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। जब परिजनों ने आसपास पता किया तो दोनों युवकों के शव डिग्गी में मिले। दोनों मृतक भगवानगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया।
3.अत्यधिक शराब पीने से व्यक्ति की मौत-
मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके के करणी औद्योगिक क्षेत्र में अत्यधिक शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में कूचबिहार निवासी मृतक के भाई मलिन बर्मन ने मर्ग दर्ज कराई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मनोज बर्मन पुत्र हेमन्त बर्मन यहां करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। वह शराब का आदी था। 27 मई को उसने अत्यधिक शराब पी ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
4.बंद मकान से नकदी व जेवर ले उड़े चोर-
नाल थाना इलाके में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। चोर यहां से नकदी व जेवर चुरा ले गए। घटना के समय मकान मालिक परिवार सहित बाहर गया हुआ था। नाल पुलिस के अनुसार निखिल नगर गैमनापीर रोड करमीसर निवासी रमेश पुत्र कन्हैयालाल व्यास के घर में चोरी हुई है। चोर यहां से सोने की दो अंगूठी और अलमारी में रखे 28 हजार 300 रुपए चोरी कर ले गए।
5.इस जगह क्रिकेट सट्टा पकड़ा, लाखों का हिसाब मिला, 12 गिरफ्तार-
पुलिस ने गंगाशहर की चौधरी कॉलोनी के एक मकान में चल रहा क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार कर सामान जब्त किया है। अलग-अलग जगहों से लाइनें लेकर सट्टे की खाईवाली की जा रही थी। पुलिस को इत्तला मिली थी कि चौधरी कॉलोनी में परविन्द्रसिंह जटसिख के मकान में क्रिकेट सट्टा चल रहा है। पुलिस ने दबिश दी तो मकान में ऑनलाइन लाइनें लेकर इंग्लैंड और पाकिस्तान के टी-20 मैच पर क्रिकेट सट्टा किया जा रहा था। परविन्द्रसिंह, गौरव कालरा, गजेन्द्रसिंह, अरुण यादव, देवेन्द्र कच्छावा, समीर सिलावट, हर्षवर्धन, रामस्वरूप जाट, फारुख सिलावट, मितेश नाथ, समीर अली, राहुल रामावत को गिरफ्तार किया गया। मौके से 34 मोबाइल, जिओ फाइबर से जुड़े 7 लेपटॉप, दो चेकबुक, फोन-पे क्यूआर कोड मशीन, 4 चार्जर बरामद किए गए। इसके अलावा 6 रजिस्टर मिले जिसमें लाखों रुपए का हिसाब लिखा था। चूरू में सुजानगढ़ निवासी नफीस क्रिकेट सट्टा करवा रहा था। पुलिस ने धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और आरपीजीओ में मुकदमा दर्ज किया है।
6.13.80 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक गिरफ्तार
अनूपगढ़ में रावला पुलिस व डीएसटी ने दो युवकों को 13.80 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से परिवहन में प्रयोग की जाने वाली बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। रावला पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस को डंडी सड़क मार्ग पर बाइक पर आ रहे दो युवकों पर शक हुआ। शक होने पर जब युवकों को रोककर उनसे नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम दिलप्रीत सिंह (19) पुत्र राजदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 रावला और सोना सिंह (28) पुत्र लाभ सिंह निवासी एक केपीडी रावला बताया। पुलिस को दोनों युवकों पर शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो दिलप्रीत सिंह के पास 5.80 ग्राम और सोना सिंह के पास 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।पुलिस ने बताया कि पुलिस और डीएसटी टीम ने दोनों आरोपिया का मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों से कुल 13.80 ग्राम हेरोइन और बाइक को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि रावला पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर इस मामले की जांच अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ अनिल को सौपी गई है
7.चेक में हेराफेरी कर महिला के खाते से निकाले 50 हजार रूपए-
चेक की हेरा-फेरी कर महिला के खाते से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला डागों की प्रोल बड़ा बाजार निवासी कुमारी किरण बडेर पुत्री स्व. रामचंद्र बडेर ने राजेन्द्र पुत्र स्व. माणकचंद कोचर के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके चैक की हेराफेरी कर उसके बैंक खाते से 50 लाख रुपए निकाल आरोपी ने अपने बैंक खाते में जमा करवा लिये। पुलिस ने धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
8.किसान को बेहोश कर लुटे 66700 रूपए-
बीकानेर में किसान को बेहोश कर लूट का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित गाढ़वाला निवासी शंकर लाल जाट ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया की वह बीकानेर कृषि मंडी में मेथी की फसल बेचकर 66700 रूपए ले कर पैदल इंद्रा कॉलोनी के भेरू जी मंदिर पहुंचा तभी दो लोगो आए जिनके मुँह पर कपड़ा लगा हुआ था। दोनों लोगो द्वारा उसके मुँह पर रुमाल लगाकर बेहोस कर उसकी जेब से 66700 रूपए निकाल कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
9.जिले में नाबालिग के साथ हुआ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार-
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप किया है।मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका को युवकों ने पहले नीद की गोली खिलाई बाद में बालिका बेहोश हो गई तो उसके साथ बारी बारी रेप की घटना को अंजाम दिया। जब घटना की जानकारी बालिका के परिवार को पता चली तो बालिका अपने पिता के साथ खाजूवाला थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अपनी टीम को युवकों को खोजबीन लगाया पुलिस ने थोड़ी देर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जांच डीवाईएसपी विनोद कुमार कर रहे है।