बिहार
भारत स्काउट और गाइड का श्री आत्म विवेकानन्द महाराज जी उच्च विद्यालय रेड़िया चेनारी में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न।
रोहतास जिला के श्री आत्म विवेकानन्द महाराज जी उच्च विद्यालय रेड़िया चेनारी में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत स्काउट और गाइड के तत्वधान में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन 22.05.2024 से 29.05.2024 तक किया गया। शिविर के समापन समारोह में स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र 15th NAP (IR)MBN A.COY नागालैंड DSP श्री ओनेन लेफ्टेन जमेर, फनींद्रा ठाकुर, पाचियो सर। एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वीरेन्द्र द्विवेदी
के हाथों से सभी स्काउट और गाइड को प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रशिक्षण में स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास,नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना,झंडा गीत,बायां हांथ मिलाना,गांठ,कैंपिंग,कंपास, साइन,सैल्यूट,ड्रिल,ध्वज,अनुशासन संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक वरुण कुमार सिंह, गाइड कैप्टन दीप्ति शर्मा के साथ सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।इस प्रशिक्षण में गाइड से टोली नायिका प्रियंका कुमारी, सारदा कुमारी, दिपरानी राज, मीना कुमारी, रिया कुमारी, अंशु कुमारी स्काउट से टोली नायक अर्पित कुमार, अक्षय कुमार, रमेश कुमार सहित ने लगभग 50 स्काउट गाइड ने प्रशिक्षण में अपनी सराहनीय भुमिका निभाई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply