समादक प्रदीप कुमार राय, जिला सारण
छपरा में निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज और दवा का वितरण
रविवार को छपरा गरखा प्रखंड के महमदपुर ब्रह्म स्थान के पास छपरा के जाने माने फिजिशियन छाती, पेट, मधुमेह, नस रोग विशेषज्ञ डॉ ओंकार नाथ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे महमदपुर,, कदना, सिरिसिया, पिरारी के सैकड़ो गरीब असहाय मरीजों का ईलाज किया गया। शिविर में आए सभी मरीजों का बी पी, यूरिक एसिड, ब्लड, शुगर, न्यूरोपैथी जांच किया गया जिसमें अनेकों महिला मरीज का ब्लड शुगर और बी पी बढ़ा पाया गया जिसे डॉ ओंकार द्वारा स्वास्थय के प्रति लापरवाही न बरतने, खान पान परहेज, योग और दावा टाइम से खाने का सलाह दिया गया।
शिविर में बहुत ऐसे बुजुर्ग मरीज देखे गए जो दर्द से कराह रहे थे और चलने फिरने में भी असमर्थ थे जिनमें ओस्टियोआर्थराइटिस, ओस्टियोपोरोसिस, न्यूरोपैथी पाया गया और उन्हें जांच के साथ निःशुल्क दवा भी दिया गया और खाने में दुध लेना अनिवार्य बताया गया। शिविर को सफल बनाने में स्थानीय बच्चा प्रसाद सिंह, अरविंद सिंह, रामेकबाल सिंह, नवीन सिंह, ऋषिकेश जी, रोहित सिंह, रंजन ,विवेक और सन फार्मा के रौशन और मेडले फार्मा के सुजय का बहुत सराहनीय सहयोग रहा । सभी लोगों द्वारा शिविर का भूरी भूरी प्रसंशा किया गया और उम्मीद किया गया की भविष्य में भी मुफ्त शिविर का आयोजन होते रहे।

















Leave a Reply