Advertisement

मुरौदपुर क्रिकेट टीम ने नाइट मैच टूर्नामेंट जीता

रिपोर्टर जयराम प्रसाद यादव

जिला सारण

छपरा:मुरौदपुर क्रिकेट टीम ने नाइट मैच टूर्नामेंट जीता

यादव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट टूर्नामेंट मैच को मुरौदपुर की क्रिकेट टीम ने मूसेपुर की क्रिकेट टीम को 53 रनों के बड़े अंतर से हराया। टूर्नामेंट का आयोजन महुआनी बाजार खेल मैदान में हुआ। पूरे रात चलने वाले इस टूर्नामेंट कुल 8 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट का बुखार अब ग्रामीण इलाकों मेंबभी देखने को मिल रहा है। जहा बुनियादी  सुविधा नहीं रहने के बाद भी प्रयाप्त लाइट का व्यवस्था कर नाइट मैच का आयोजन किया जा रहा है।

दर्शकों से भरा खेल मैदान में रात भर दर्शक अलग अलग टीमों के मैच का आनंद ले रहे थे। मैच में अच्छी कमेंट्री की व्यवस्था की गई थी। जिसे सुनकर दर्शक को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच देखने का आनंद मिल रहा था। मैच का फाइनल मुरौदपुर और मूसेपुर की टीमों के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरौदपुर की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजों करते हुए 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में मूसेपुर की टीम निर्धारित 8 ओवर में 130 रन हीं बना सकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले बदल कुमार को दिया गया, जिन्होंने 153 रनों की आक्रामक पारी खेली और महत्वपूर्ण 3 विकेट भी प्राप्त किया।

खेल का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार ने किया । सभी खिलाड़ियों से परिचय कर अच्छे भविष्य की शुभकामना दी। अन्य अतिथियों में पूर्व मुखिया जयकिशोर पंडित, पूर्व मुखिया हरेराम यादव, वर्तमान बी डी सी तारकेश्वर राय एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजकर्ता शशि कुमार यादव, व्यस्थापक छोटू कुमार, पंकज कुमार, नितेश कुमार, पप्पू कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!