त्रिवेणीगंज के कुमार सत्यम ने लहराया परचम
संवादाता दिव्यांशु शेखर सुपौल:-
त्रिवेणीगंज मुख्यालय निवासी शिक्षक संतोष कुमार के पुत्र कुमार सत्यम ने सीबीसी बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर राम रौशन किया है। सत्यम ने साबित किया कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है! कुमार सत्यम भारत के प्रतिष्ठित स्कूल आरके मिशन विद्यापीठ देवधर झारखंड से वर्ग 6 से ही अध्ययन कर आज यह सफलता प्राप्त की।मनुष्य के जीवन में एक मिशन होना चाहिए अगर सच्ची लगन व मेहनत से लोग अपनी लक्ष्य की ओर बढेंगे तो सफलता मिलना तय है।


















Leave a Reply