Advertisement

सुपौल-जन सुराज की बैठक में जनता के मुद्दों पर की गई चर्चा

http://satyarath.com/

जन सुराज की बैठक में जनता के मुद्दों पर की गई चर्चा

 

संवादाता दिव्यांशु शेखर सुपौल:-

जन सुराज बसंतपुर प्रखंड का बैठक भीमनगर शिव मंदिर के प्रांगण में हुई जिसकी अध्यक्षता अभय कुमार सिंह ने किया। वही
बैठक में पंचायत प्रतिनिधिगण, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्तागण, बुद्धिजीवी, जन सुराज से जुड़े सक्रिय सदस्यों, पदाधिकारियों ने भाग लिये। बैठक में परिचय सत्र में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने परिचय देकर एक दूसरे का भव्य स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जन सुराज के अभय कुमार सिंह ने कहा कि सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास से सच्चे अर्थों में जनता का एक नए सुंदर बेहतर शिक्षित विकसित समृद्ध राज्य का निर्माण करने, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना को साकार करने, एवं आदरणीय प्रशांत किशोर जी के हाथों को एवं जन सुराज संगठन को मजबूत करने हेतु एक करोड़ सदस्यता अभियान जन सुराज मिशन कार्यक्रम पंचायत, प्रखंड, जिला, राज्य, व राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। श्री सिंह ने 97 216 97 216 मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल कर जन सुराज का सदस्य अधिकाधिक संख्या में बनने एवं बनाने का अपील किया। तथा देश एवं राज्य में आमजनों का वैकल्पिक संगठन जन सुराज को मजबूत करने का आह्वान किया। सुप्रसिद्ध गायक सुनील छैला बिहारी ने भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के खिलाफ जनगीत के माध्यम से घर-घर जन

सुराज का अलख जगाने का आह्वान किया। जन

सुराज के मोहन चौधरी ने देश एवं राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य में समाज की दशा दिशा तय करने हेतु से जुड़ने का आह्वान जन सुराज में संगठन के अभिषेक कुमार ने संगठन को मजबूत करने, संगठन से जुड़ने एवं जोड़ने तथा विस्तार करने पर बल दिया। अध्यक्षीय संबोधन में अभय कुमार सिंह ने कहा कि देश एवं राज्य में व्याप्त महंगाई, भ्रष्टाचार, निजीकरण, बेरोजगारी, गरीबी, सामाजिक बुराई कुरीति के खिलाफ जनसमस्या समाधान को लेकर संघर्ष तेज करने की जरूरत है। बैठक में सभी प्रखंडों में, अनुमंडल में एवं जिला स्तरीय बैठक करने, सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाने, नागरिक सहायता केंद्र खोलने, युवा क्लब को गति देने, सृजनात्मक रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक गतिविधियां तेज करने, संगठन को बेहतर मजबूत एवं विस्तारीकरण करने आदि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में जन सुराज के प्रभाकर कुमार ,श्रेया कुमारी, अभिषेक कुमार, वीरेन पासवान, श्याम पोद्दार, मो:अंसार, परवेज़ आलम,तसोबर, राम कुमार गुप्ता, सगीर खान, चंदन राय, कन्हैया राम, राजीव ठाकुर, आदि ने जन सुराज के सिद्धांत विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराये।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!