Advertisement

सुपौल-सफाईकर्मियों ने एनएच 106 को जाम कर किया प्रदर्शनः सुपौल में वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर जताया आक्रोश, सुपरवाइजर बोले-जल्द होगा भुगतान

http://satyarath.com/

सफाईकर्मियों ने एनएच 106 को जाम कर किया प्रदर्शनः सुपौल में वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर जताया आक्रोश, सुपरवाइजर बोले-जल्द होगा भुगतान

संवादाता कुणाल वत्स सुपौल:-

सुपौल के नगर पंचायत पिपरा कार्यालय के सामने सफाईकर्मियों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। नाराज सफाईकर्मियों ने बताया कि वे लोग दैनिक कार्य के तहत रोज सड़कों की सफाई करते आ रहे हैं। लेकिन ढाई महीने से कार्यालय के द्वारा उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

भुगतान मिलने के बाद ही साफ-सफाई का काम शुरू होगा। तबतक शहर में साफ सफाई का काम ठप रहेगा। राशि नहीं मिलने की वजह से उनके समक्ष कई तरह की समस्या आ गई है। पैसे के आभाव में राशन पानी का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

एनएच-106 को किया जाम

इसी बात से तंग आकर नगर पंचायत पिपरा के सफाईकर्मियों ने साफ-सफाई का कार्य बंद कर दिया और आक्रोशित सफाईकर्मी नगर पंचायत कार्यालय के सामने पहुंच कर हंगामा किया। इतना ही नहीं नाराज सफाईकर्मी ने पिपरा बाजार में नगर पंचायत कार्यालयके सामने एनएच-106 को करीब आधे घंटे के लिए जाम रखा।

हालांकि स्थानीय गणमान्य लोगों की पहल से कुछ देर में सफाईकर्मियों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटा दिया गया। लेकिन शहर में साफ सफाई का कार्य बंद हो जाने से जगह-जगह कचरा जमा हो जाने के कारण शहर की स्थिति नारकीय हो गई है।जल्द ही किया जाएगा वेतन का भुगतान

नगर पंचायत पिपरा के सफाईकर्मी के सुपरवाइजर तूफान अली ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के नए है जिस कारण से पेमेंट में बिलंब हुआ है। जल्द ही सफाईकर्मियों के बीच राशि का भुगतान किया जाएगा।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!