रिपोर्टर प्रदीप कुमार राय
जिला सारणनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विशाल जनसभा सभा को संबोधित कियाहा
हाजीपुर: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजापकर के खेल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। हाजीपुर लोकसभा से इंडिया समर्थित राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम के पक्ष में वोट मांगा। विदित हो की हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा पर लंबे समय से रामविलास और उनके परिवार का कब्जा रहा है। एनडीए इस बार निवर्तमान संसार पशुपतिपारस का टिकट काटकर जमुई के सांसद सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को टिकट दिया है। यहां 20 मई को मतदा किन होगा।
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा की इस बार आप्लोग अपने बच्चों को नौकरी, सम्मजिक सुरक्षा, संविधान बचाने के लिए वोट करें। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री अपने 10 सालों का विकास कार्यों को बताएं की उन्होंने बिहार के विकास के लिए क्या काम किया है। चाहे स्पेशल दर्जा की बात हो चाहे स्पेशल पैकेज, नौकरी,उद्योग आदि पर क्यों नही चर्चा करते है। मोदी जी आप चाहे कितनी भी सभा कर ले चाहे रोड शो कर ले , तेजस्वी रोड शो करेगा। यह बिहार की जनता है सब समझती है। इंडिया की सरकार बनती है तो हम 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, गरीब महिला को हर साल एक लाख रुपए देंगें। हमारे प्रत्यासी शिवचंद्र राम ईमानदार और मिलनसार हैं। सबके सुख दुख में सम्मिलित होते रहते है। गरीब का बेटा हैं। इनका प्रतिद्वादी हवा हवाई नेता है। 10 साल उन्होंने जमुई में कुछ नहीं किया तो हाजीपुर भाग आए।


















Leave a Reply