चम्बा डलहौजी स्कूल में एक साथ दस छात्र बीमार
सोलन हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार की रिपोर्ट
सिर और पेट दर्द के साथ चक्कर आने से बिगड़ी तबीयत, एंबलुेंस से अस्पताल पहुंचाए बच्चे
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौजी में सोमवार को एक साथ कुछ विद्यार्थियों की तबीयत एकदम से बिगडऩे लगी। इसमें विद्यार्थी सिर दर्द, चक्कर आना व पेट दर्द आदि की शिकायत करने लगे। कुछ छात्र तो बेहोश होनेे लगे। इसको देखते हुए स्कूल प्रशासन ने तुरंत नागरिक अस्पताल को सूचित किया और एंबुलेंस के माध्यम व अन्य माध्यमों से अधिक खराब तबीयत वाले बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि कुछ बच्चे स्कूल में अपने आप ठीक भी हो गए। अस्पताल पहुंचने पर तुरंत डाक्टर की टीम ने बच्चों का इलाज शुरू कर दिया।
इसके बाद बच्चों की हालत अब ठीक बताई जा रही है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह इसी स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चों में इस तरह की बीमारी के लक्ष्ण पाए गए थे। उस समय भी उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचा कर इनका इलाज करवाया था, लेकिन सोमवार को फिर कुछ बच्चों की तबीयत बिगडऩे से यह बात उठ रही है कि आखिर बार-बार बच्चों को इस तरह की समस्या क्यों हो रही है इसके लिए यह भी मांग की जा रही है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों, जिनमें मनोचिकित्सक भी शामिल हो कि एक टीम गठित कर बच्चों की काउंसिलिंग की जाए।
बीमार बच्चों में मास हिस्टीरिया के लक्षण
प्रधानाचार्य नरेश चंदेल ने बताया कि सोमवार को कुछ विद्यार्थी तबीयत खराब होने की शिकायत करने लगे, जिसे देखते हुए तुरंत उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद अब उनकी तबीयत ठीक है। अस्पताल के एमर्जेंसी विभाग में ड्यूटी पर तैनात डा. मिली डोगरा ने बताया कि स्कूल के करीब दस विद्यार्थी यहां पर खराब तबीयत होने के कारण लाए गए हैं।