राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान ।लालू यादव के परिवार पर ये क्या बोल गए ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समस्तीपुर पहुंचे । जंहा उन्होंने विभूतिपुर प्रखंड के नरहन स्थित जी पी एन एस हाई स्कूल परिसर में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी नित्यानंद राय के समर्थन में वोट देने की अपील की । जन सभा को संबोधित करने के दौरान सीएम नीतीश की जुबान एक बार फिर फिसली । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि बियाह किया , 7 गो से 9 गो बच्चा पैदा कर दिया । सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने का काम करता है ।पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया फिर बेटा, बेटी के लिए ही करता है । आपलोग देखते है भाजपा में या हमलोगों की पार्टी में कोई अपने बेटा- बेटी के लिए कुछ करता है ।
वंही सीएम मुस्लिमों और माइनॉरिटी के लोगो को आगाह करते हुए कहा कि आपलोगो को जो कुछ किया हमलोगों ने ही किया । उ सब कुछ किया है जी । अगर आपलोग , हमलोग को छोड़कर उस सब को करिएगा तो फिर आपलोग को नाश कर देगा ।
वंही इस मौके पर केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री और उजियारपुर प्रत्याशी नित्यानन्द राय ने कहा कि इस बार 400 पार के नारे के साथ फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। नित्यानंद राय ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार और केंद्र सरकार के काम को देखते हुए उजियारपुर की जनता उन्हें फिर से रिकार्ड मतों से जीत दिलाने जा रही है।
गौरतलब है कि सभा के दौरान दर्शक दीर्घा में कुछ युवा लोग विरोध में हरा झंडा लहराते रहे । वंही मोदी सरकार के विरोध में लिखे बैनर को दिखाते रहे । बाद में सुरक्षाबलों ने बैनर और हरे झंडे को हटवा दिया।


















Leave a Reply