न्यूज़ रिपोर्टर का नाम :- श्याम सुन्दर शर्मा
स्थान :- परबतसर
गौ रक्षा के लिए एम्बुलेंस का सपना साकर होता दिख रहा है –

परबतसर में बेसहारा गौ माता की सेवा के लिए गौ रक्षा दल को सुंदरकांड मंडल परबतसर चौथमल जी सोनी की टीम द्वारा 31000 रुपए की राशि का चेक परबतसर में गौ रक्षा दल जो काफी समय से बेसहारा अपंग गायों की सेवा कर रहे हैं उन को दिया गया गोरक्षा दल को कई बार घायल गोवंश को उन्हें उठाने की लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है अपने कार्य को कुछ सुलभ बनाने के लिए गौ रक्षा दल की टीम घायल गोवंश के लिए एंबुलेंस लाने के मिशन पर है जन सहयोग से एंबुलेंस लाकर वे अपना काम सुलभता से करना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने सभी दान दाताओं से सहयोग का प्रयास किया है स्थानीय कई दानदाताओं ने अपने सामर्थाय के अनुसार सहयोग भी किया है इसी कड़ी में सुंदरकांड मंडल चौथमल जी सोनी बाबूलाल जी सोनी की टीम की तरफ से 31 हजार रुपए की राशि का चेक भेंट किया गया है इस दौरान मंडल को चलाने वाले माण्क चंद सोनी चौथमल सोनी गोपाल काबरा पिंटू सेन सागर ओझा, जगदीश प्रजापत बाबूलाल सोनी तथा गोरक्षा दल के सदस्य हिंदू राजकुमार रुणीजा , विनय शर्मा, राहुल वैष्णव ,कमल जांगिड़, हेमंत सेन, पिंटू प्रजापत आदि उपस्थित थे !


















Leave a Reply