Advertisement

सोनभद्र -विंढमगंज में ट्रेनों के ठहराव को लेकर जोरदार प्रदर्शन, काला झंडा दिखाकर जताया विरोध

विंढमगंज में ट्रेनों के ठहराव को लेकर जोरदार प्रदर्शन, काला झंडा दिखाकर जताया विरोध

 

विंढमगंज (सोनभद्र) सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गांधी पार्क में व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काले झंडे लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

बताया गया कि विंढमगंज स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर विगत कई वर्षों से संघर्ष चल रहा है। बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक किसी भी ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में रांची–चोपन एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, चोपन–डेहरी ऑन सोन पैसेंजर तथा नई प्रस्तावित धनबाद–भोपाल एक्सप्रेस का विंढमगंज स्टेशन पर ठहराव शामिल है। इसके पूर्व भी ट्रेनों ठहराव न मिलने को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सुजीत कुमार ने कहा कि आज हम सभी काला झंडा लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो हम सभी मतदान का बहिष्कार करेंगे। साथ ही उन्होंने भविष्य में बड़े जन आंदोलन की चेतावनी भी दी।

वहीं मुकेश केशरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का अंतिम जिला होने के साथ ही झारखंड सीमा से सटा विंढमगंज क्षेत्र झारखंड के सैकड़ों गांवों के लोगों के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशन है। ऐसे में यहां ट्रेनों का ठहराव अति आवश्यक है।

इस मौके पर अशोक जायसवाल, विकास जायसवाल, मुर्तजा अंसारी,अभय , दीपक गुप्ता, रामचंद्र जायसवाल सहित दर्जनों व्यापारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों में रेलवे प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!