Advertisement

कैमूर-बाल और मानव तस्करी रोकने को लेकर पुलिस कर रही है लोगों को जागरूक।

http://satyarath.com/

कैमूर/बिहार

बाल और मानव तस्करी रोकने को लेकर पुलिस कर रही है लोगों को जागरूक।

 

स्थानीय थाना बेलांव द्वारा मानव तस्करी के मामले पर रोक लगाने के लिए बेलांव थाना अध्यक्ष अनीश कुमार ने रामपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में बेलांव, खजुरा खरेन्दा मोड सीतमपुरा गांव में जागरूकता अभियान शुरू किया पूर्व में मानव तस्करी के आरोप में पकड़े आरोपियों के बारे में ग्रामीणों को बताया ऐसे लोगों के झांसे लोगो के झांसे में न आवे जिसे आप जानते व पहचानते नहीं है की चेतावनी दी। पुलिस ने स्थानीय युवक, युवती, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को अलग-अलग टीम बनाकर ग्रामीणों को समझाते नजर आए।थाना अध्यक्ष ने कहा शहर उठता हूं मैं महसूस कर दर्द उसका बिक चुका है मुस्कुराता बचपन जिसका आपकी सुरक्षा आपके हाथ, बताया गया कि नौकरी के नाम पर जाने से पहले एवं बाहर से आए अनजान दुल्हनों के संबंध में अच्छी तरीके से छानबीन कर लें, यात्रा के समय अपने साथ कानूनी पहचान पत्र अवश्य रखें तथा अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन का पता और फोन नंबर भी रखें, किसी पर विश्वास कर बिना अपने परिवार में सूचना दिए बाहर की यात्रा न करें, अपने दिल दिमाग को नियंत्रण में रखें किसी के बहकावे में ना आए, सहेली या दोस्त बनाने के पूर्व संबंधित व्यक्ति के आचरण पर गौर करना चाहिए ऐसा कोई कार्य नहीं करें जो अपने परिवार से छुपाया जाए, बाहर से किसी व्यक्ति द्वारा दिया गया खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ न लें, जन्म को निबंध करवाना चाहिए यदि संभव हो तो शादी को भी कानूनी रूप से है निबंध करवाना चाहिए बालिकाओं के विवाह पर रोक लगाना चाहिए, आप या कोई अन्य लड़की औरत या बच्चा ट्रैफिक किंग का शिकार हो गया है या होने की संभावना है ऐसी स्थिति में निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, आपातकालीन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182, कहीं भी सफर के दौरान अपने पुलिस स्टेशन का नंबर अपने पास अवश्य रखें, मौके पर अपर थाना अध्यक्ष अमितेज कुमार, एस आई सरोज कुमारी, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, विपुल कुमार, पूजा कुमारी सहित सैकड़ो महिला पुरुष प्रशासन की बातों को ध्यान से सुना और इस पर अमल करने का वचन दिया।

ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें

https://satyarath.com/

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!