कैमूर/बिहार
30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ बाइक जप्त, तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल।
भगवानपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा थाना क्षेत्र से एक शराबी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि देर शाम एक गुप्त सूचना मिला की एक शराब तस्कर घर में शराब लाकर बिक्री करता है। जहां तत्काल पुष्टि के लिए गस्ती गाड़ी को स्थल पर भेजा गया तो तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को आते देख कर बाइक छोड़ कर तस्कर भागने की कोशिश किया लेकिन जिला पुलिस के जवानों ने दौड़कर गिरफ्तार किया तत्पश्चात बाइक की तलाशी लिया गया तो गैलन में 30 लीटर देसी महुआ शराब पाया गया गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ किया गया तो अपना नाम श्रवण कुमार पांडेय पिता ब्रजेश पाण्डे ग्राम पढ़ौती भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें


















Leave a Reply