कैमूर/बिहार
अगर किसान इस तरीके से करते है सब्जियों की खेती तो होगी बंपर कमाई।
अगर किसान अगर गर्मियों के सीजन में खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो इसका सबसे अच्छा तरीका सब्जियों की खेती है, जिसमें कम लागत में किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. किसान कम लागत के साथ सब्जियों की मिक्स खेती कर रहा है. जिससे किसान की महीने की लाखों की कमाई हो रही है. किसान खेतों में उगने वाली सब्जियों को मंडी में ले जाकर बेच रहा है और एक खेती से दोगुनी कमाई कर रहा है.
खेतों में बेड विधि का प्रयोग करते हुए पहले खीरे की बुआई करते हैं फिर उसके बाद तोरई की सब्जी की भी बुआई करते हैं. इससे एक साथ खेतों में दो फसलें आराम से हो जाती हैं. वहीं इससे किसान को फायदा यह होता है कि जब खीरे की फसल खत्म होती है, तो उसके बाद तोरई की सब्जी शुरू हो जाती है. जिससे किसान को एक सीजन में डबल इनकम होती है. वहीं किसान हरि शंकर उपाध्याय ने बताया कि किसानों को इस खेती से एक एकड़ में लाखों की इनकम हो सकती है.
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें


















Leave a Reply