कैमूर/बिहार
188 बोतल शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
188 बोतल शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह करवाई कैमूर जिले के चांद थाने की पुलिस ने की है। चांद पुलिस ने थाना क्षेत्र के केसरी मोड़ के पास से रामगढ़ के देवहालिया गांव निवासी रमाकांत राम का बेटा दयालु कुमार उर्फ भंटू को 200 एमएल के 188 पीस कुल 37.600 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया। थाने में पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस ने शराब मामले में कागजी कार्रवाई किया।
कागजी करवाई के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल जांच कराया। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान चांद पुलिस ने तस्कर के पास से एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया। इसकी जानकारी चांद थाना अध्यक्ष इरफान राजा ने दी।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें


















Leave a Reply