Advertisement

सांगली-मिरज के रस्तो पर कि ‘मॉर्निंग ग्रुप’ ने कि सफाई; रंगो कि होली के बाद रस्तो कि गई सफाई

http://satyarath.com/

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

मिरज के रस्तो पर कि ‘मॉर्निंग ग्रुप’ ने कि सफाई; रंगो कि होली के बाद रस्तो कि गई सफाई

हाल हि मे रंगो का त्योहार पुरे महाराष्ट्र मे मानाया गया । जिले मे भी यह त्योहार धुमधाम से मनाया गया । इस त्योहार मे छोटे बडे औरते शामिल हुवी । लेकिंग इस त्योहार के बाद हर रस्ते पर जो रंगो कि बौछार हुई सब तरफ गंदगी फैल गई । इसी समस्या को लेकरं मिरज के मॉर्निग ग्रुप द्वारा अनोखा अभियान चलाया गया कल सुबहमॉर्निंग ग्रुप के सदस्यो ने मिलकर रस्तो कि सफाई कि झाडू लगाये ओर रस्तो पर पानी डालकर सफाई कि । इस अनोखे काम से स्थानिक नागरिको ने बडा स्वागत किया । इस सफाई मे मॉर्निंग ग्रुप के सुनील चिप्पलकट्टी, नंदकिशोर ओझा, सूर्यकांत शिंदे तानाजी ओमासे, धनंजय चिखले, योगेश मगदूम, संजय कुंभोजे, मीनाक्षी फडके, दिलीप चौगुले और बडी संख्या मे सदस्य शामिल थे । मिरज के विस्तारित भाग मे ऑक्सिजन पार्क नामक क्षेत्र है जहाँ बडी संख्या मे पेड पौधे लगाये गये है । सत्यार्थ न्युज के हमारे संवांददाता से बात करते हुवे मीनाक्षी फडके और सुनील चिप्पलकट्टी ने कहा कि यह क्षेत्र मे लगाये गये पेड और पौधे मिरज शहर कि शान बने है । उनको जीवित रखना हमारी सब कि जिम्मेदारी बनती है । वर्तमान मे गर्मी बहोत बढ गई है । हमारी बिनति सब मिरज वासियो को है कि हर एक नागरिक रोज एक बोटल पानी इन पेड पौधे को दे ताकी ये पेड पौधे जीवित रहे और हमे जादा से जादा प्राकृतिक ऑक्सिजन का लाभ इनसे मिले ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!