अज्ञात अपराधी द्वारा जान से मारने की कोशिश..
बसबिट्टी ,सुपौल
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार सुपौल बिहार

दिनांक 20.01.2026 को आवेदक मोहित यादव, पिता सीताराम यादव, ग्राम पोस्ट-सितुहर, नयानगर, थाना व जिला-सुपौल के द्वारा एक आवेदन समर्पित किया गया कि इनके पुत्र राजदीप कुमार उम्र 19 वर्ष को बसबिट्टी पोखर के पास से एक उजला रंग के स्कॉर्पियो नं०-BR07BE 9774 पर अज्ञात 07 लड़को के द्वारा मारपीट कर गाड़ी में बैठा कर जान माराने की नियत से अपहरण कर लिया है। इस संबंध में सुपौल थाना कांड सं0-50/26, दिनांक 20 01.2026, धारा-137(2) / 140 (1) भा०न्या०सं०-2023 अंकित कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस घटना के संबंध में सुपौल जिला के सभी थानों को सूचित करते हुये अपहृत लड़के की बरामदगी हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिये अनुरोध किया गया। सी०सी०टी०वी० फूटेज के अवलोकन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर निर्मली और नदी थाना क्षेत्र में अपहृत के बरामदगी हेतु छापामारी किया गया। इसी बीच नदी थाना के सहयोग से अपहृत राजदीप कुमार, पिता-मोहित कुमार, सा०-सितुहर नयानगर, थाना व जिला-सुपौल को मुगराहा पुल के पास से बरामद कर लिया गया साथ ही साथ दो अपराधकर्मी 1. रामाशीष यादव, पिता-पवन यादव, सा०-धोबियाही, वार्ड नं0-05, थाना-निर्मली, जिला-सुपौल एवं 2. अजय कुमार, पिता अनिल कुमार यादव, सा०-परिकोच, थाना व जिला सुपौल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास दो मोबाईल बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में घटना का कारण पूरानी रंजिश बताया गया है। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो की बरामदगी एवं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।


















Leave a Reply