अप्रेंटिसशिप एवं युवा संगम रोजगार–स्वरोजगार मेला संपन्न
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – आज शासकीय आईटीआई पांढुर्णा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला एवं युवा संगम स्वरोजगार–रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में दो कंपनियों द्वारा सहभागिता की गई, जिनमें सफल फ्रूट सुरुचि द्वारा 4 तथा सतीजा मोटर पांढुर्णा द्वारा 4 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।
मेले के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराना रहा। इस अवसर पर प्राचार्य श्री ज्ञानदेव तलमले, टीपीओ श्री देवेश बोरकर तथा रोजगार अधिकारी की ओर से श्री आकाश सोमकुआर सहित संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
आयोजन के माध्यम से युवाओं को विभिन्न रोजगार अवसरों की जानकारी प्राप्त हुई तथा चयन प्रक्रिया में भाग लेकर उन्होंने अपने भविष्य की दिशा तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। मेले का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।













Leave a Reply