कैमूर/बिहार
कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो होटल अनामिका में, कलमकार बंधुओं के लिए आयोजित होली मिलन समारोह, पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न।
बता दें की राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश अध्यक्ष बिहार सह कलमकार कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सह कलमकार जैनेंद्र तिवारी की कौशल संचालन में द्वितीय वर्ष भी कलमकार बंधुओं के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जो कि इस बार जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो होटल अनामिका में आयोजित था। जिसमें जिला के व्यो वृद्ध वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय सहित निष्पक्ष पत्रकारों की एक टोली प्रिंस सिंह, पिंटू तिवारी, संदीप गुप्ता सहित अन्य होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुएं, उपस्थित कलमकार बंधुओं सहित उपस्थित सज्जनों द्वारा, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा आगमन से पहले नव वर्ष की दी गई शुभकामनाएं। वही अवसर पर कुदरा प्रखंड क्षेत्र के नसेज ग्राम वासी शुकुल यादव, राम अवतार यादव, जोगेंद्र सिंह उर्फ जोगी, चंद्रमा कुमार, मुन्ना सिंह, नवरत्न साह, विजय राम, द्वारिका पासवान, उमेश शर्मा, मोहर राम, अजय सिंह, रामाकांत खरवार, प्रयाग ठाकुर इत्यादि के द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की जलवा बिखेरते हुए पारंपरिक होली की गायन से, उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर लिया गया। कार्यक्रम में अरविंद पाठक कन्हैया कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन हेतु संपर्क करें