Advertisement

दुर्गा माता के विसर्जन जुलूस अकबरपुर में ओल्ड इस गोल्ड के व्यवस्था को लोगों ने सराहा

दुर्गा माता के विसर्जन जुलूस अकबरपुर में ओल्ड इस गोल्ड के व्यवस्था को लोगों ने सराहा

नवादा
रवि भूषण कुमार


अकबरपुर (नवादा) अकबरपुर में दुर्गा माता के प्रतिमा विसर्जन जुलूस में ओल्ड इस गोल्ड क्रिकेट ग्रुप के द्वारा शीतल पेयजल एवं नींबू चाय व्यवस्था को लोगों ने मुक्त कंठ से सराहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अकबरपुर प्रखंड में बीते मध्य रात्रि मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन हुआ इसके पूर्व आज दोपहर से ही ओल्ड इस गोल्ड क्रिकेट ग्रुप के सदस्य गुड्डू कुमार वर्मा रोहित वर्मा नीरज वर्मा प्रभाकर वर्मा नवलेश यादव के द्वारा अकबरपुर चौक विश्वकर्मा जी के मंदिर के निकट श्रद्धालुओं हेतु शीतल पेयजल एवं नींबू चाय की व्यवस्था किया गया जिसको श्रद्धालुओं ने जलपान एवं चाय पान करने के बाद मुक्त कंठ से सराहा विधानसभा चुनाव के मध्य नजर इस बार सुरक्षा का व्यवस्था काफी चुस्त था

जिसके वजह से दर्जनों सुरक्षाकर्मी का ड्यूटी अकबरपुर चौक पर लगा हुआ था ओल्ड इस गोल्ड क्रिकेट ग्रुप के व्यवस्था से श्रद्धालुओं एवं सुरक्षाकर्मी को चाय एवं पानी की कमी महसूस नहीं हुई श्रद्धालु संजीव कुमार गोपाल कुमार नेताजी विजय साव रिंकू वर्मा नरेश चौधरी कृष्णा चौधरी कृष्ण बल्लभ यादव बहादुर यादव दीपू पंडित कृष्ण कुमार रजक मनोज बरनवाल बबलू राम इत्यादि श्रद्धालुओं ने ओल्ड इस गोल्ड के समस्त सदस्यों को पेयजल एवं नींबू चाय की व्यवस्था हेतु साधुवाद दिया धन्यवाद दिया इस अवसर पर ओल्ड इस गोल्ड के संदीप राजवंशी अजीत कुमार रंजीत वर्मा प्रशांत सिंहा बबलू सिंह गुलशन कुमार कुशल कुमार योगेंद्र कुमार विक्रम बरनवाल छोटू वर्मा गोलू वर्मा सुभाष वर्मा हिमांशु वर्मा कृष्ण कार्तिकेय इत्यादि सदस्य भी उपस्थित थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!