केशव गुप्ता की रिपोर्ट बदायूं
बदायूँ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड स्थल पर 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड का जायजा लिया गया ।
आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस लाइन बदायूँ मे कल 24 जनवरी को होने वाले फाइनल रिहर्सल परेड का निरीक्षण कर गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाई गयी ड्रिल की कार्यवाही ।
आज दिनॉक 23-01-2025 को रिजर्व_पुलिस_लाइन्स_बदायूँ में आगामी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस तैयारी को लेकर परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि श्री विजय तोमर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ “डॉ0 बृजेश कुमार सिंह” द्वारा किया गया,क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्री उमेश चन्द्र द्वारा परेड कमांडर के रुप में परेड का संचालन किया गया। परेड में एकरूपता बनाए रखने हेतु सभी टोलीवार कमांडर द्वारा अपनी-अपनी टोली को बारी-बारी मंच के सामने गुजारा गया। महोदय द्वारा परेड रिहर्सल का जायजा लेते हुए परेड की प्रशंसा की गयी तथा परेड को और भी सुंदर सुसज्जित बनाने हेतु गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों का अवलोकन करते हुए सभी वस्तुओं की उपलब्धता कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी लाइन्स व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स बदायूँ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।