कैमूर/बिहार
रामपुर प्रखंड के सबार गाँव मे फुटबाल मैच आयोजन!
उद्घाटन करने पहुचे मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल मौके पर उपास जिला परिषद सदस्य ने बताया कि26 फ़रवरी से चल रहे फुटबाल टूनामेंट मे आज फाइनल पहुचे मुकाबला ( रोहतास )चेनारी के खदौली बनाम केनार कलां के बीच हो रहा है जिसका अभी उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके हौशाला को अफजाई किए वही फाइनल मुकाबला में खदौली बनाम केनार कला के फुटबॉल मैच के अंतिम समय तक दोनो टीम एक एक गोल मारकर मैच बराबर किया अंततः ट्राई ब्रेकर में खदौली ने चार गोलमारा वही जवाब में केनार कला की टीम ने तीन गोल ही मार सकी इस प्रकार खतौली की टीम विजय घोषित हुई वहीं जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास उर्फ़ लल्लु पटेल ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन हेतु संपर्क करें


















Leave a Reply