सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
राजस्थान में 50 हजार का इनामी बदमाश रामनिवास बिश्नोई गिरफ्तार, दो पुलिसवालों को उतारा था मौत के घाट_
भीलवाड़ा_
राजस्थान में दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर हत्या करने के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उस पर शाहपुरा जिला के कोटड़ी एवं रायला थाने के दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
राजस्थान में शाहपुरा जिला पुलिस ने कोटड़ी एवं रायला थाने के दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल 2021 की रात कोटड़ी पुलिस को दो पिकअप एवं दो स्कॉर्पियो में डोडा चूरा तस्करी की सूचना मिली। इस पर तत्कालीन थाना प्रभारी नंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नंदराय-कोटड़ी बाईपास एवं मंशा रोड पर अलग-अलग नाकाबंदी की। इस दौरान नंदराय की ओर से आई काले रंग की स्कॉर्पियो के पीछे एक पिकअप भी आई, जो पुलिस जीप को देखकर रुक गई।
पुलिस टीम पूछताछ करने गाड़ी के पास गया तो स्कॉर्पियो और पिकअप के चालकों ने पुलिसवालों के उपर गाड़ियां चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसवालों ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई। स्कॉर्पियों एवं पिकअप कोटडी बाईपास रोड से मंशा की तरफ भाग गई। इसी दौरान उसके पीछे पीछे एक स्कार्पियो एवं एक पिकअप और आ गई। तेज गति से आते वाहनों को देखकर थाना प्रभारी एवं पुलिसवालों ने उन्हें रुकवाने का प्रयास किया तो स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए गाड़ी वापस नंदराय की ओर घुमा लिया।
इस दौरान कांस्टेबल ओंकार रायका ने स्कॉर्पियो पर डंडा मारा, जिससे कांच टूट गया। स्कॉर्पियो में चालक के अलावा दो ओर लोग बैठे थे, जिनके पास हथियार थे। स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली कांस्टेबल ओंकार को लगी, जिससे वह वहीं गिर गया।
बदमाश फायरिंग करते हुए वाहनों को नंदराय की तरफ भगा ले गए। कांस्टेबल ओंकार को पहले कोटड़ी व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर, यहां से भागे तस्करों ने देवखेड़ा गांव में डोडा-चूरा भरे कट्टों को राजू खारोल के बाड़े में खाली कर दिया और फरार हो गए।
इस घटना के बाद जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान 10 अप्रैल की रात इन्हीं बदमाशों ने रायला क्षेत्र के लिरडियाखेड़ा में नाकाबंदी कर रही रायला थाने की पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल पवन कुमार की गोली कर हत्या कर दी। इसी क्षेत्र में डोडा-चूरा भरी एक गाड़ी छोड़कर तस्कर स्कॉर्पियो से फरार हो गए। दोनों कांस्टेबलों की हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत कोटड़ी एवं रायला पुलिस ने केस दर्ज किए।
इस मामले में फरार आरोपित जोधपुर जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र के कोसाणा निवासी रामनिवास बिश्नौई को एएसपी आर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने जयपुर से डिटेन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच के पुलिस महानिदेशक के आदेश से 25 जून 2021 को उस पर 50000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।