सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
6000 की रिश्वत लेते सांकड़ा पटवारी गिरफ्तार
भीलवाड़ा- शाहपुरा
शाहपुरा जिले के कोटड़ी तहसील में शुक्रवार को रीठ गांव के पटवारी अनिल कुमार को कोटडी तहसील कार्यालय परिसर में ₹6000 की रिश्वत लेते भीलवाड़ा एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया। उक्त राशि परिवादी से कृषि भूमि पर थ्री फेज कनेक्शन की फाइल पर हस्ताक्षर करने एवं राजस्व रिकॉर्ड में कुआं दर्ज करने हेतु₹10000 की मांग की गई थी।
भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के डिप्टी पारस मल ने कहा कि भीलवाड़ा एसीबी प्रथम शाखा को शिकायत मिली थी। शाहपुरा जिले के कोटड़ी तहसील क्षेत्र के रीठ गांव के पटवार सर्कल के पटवारी अनिल कुमार के पास साखड़ा पटवार सर्कल का भी अतिरिक्त चार्ज संभाल रखा है।
परिवादी ने शिकायत में कहा की राजस्व रिकॉर्ड में हुआ दर्ज करने एवं कृषि भूमि पर थ्री फेस कनेक्शन की फाइल पर हस्ताक्षर करने की आवाज में आरोपी पटवारी अनिल कुमार रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है इस पर ऐसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया।
एसीबी पुलिस निरीक्षक कल्पना ने टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल कुमार पटवारी को ₹6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी को बाद में कोटड़ी थाने में लाकर पूछताछ की।
भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के डिप्टी पारस मल ने कहा कि भीलवाड़ा एसीबी प्रथम शाखा को शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया कि शाहपुरा जिले के कोटड़ी तहसील क्षेत्र के रीठ गांव के पटवार सर्कल के पटवारी अनिल कुमार के पास साखड़ा पटवार सर्कल का भी अतिरिक्त चार्ज है।
पटवारी अनिल कुमार ने परिवादी से अपनी कृषि भूमि पर थ्री फेस कृषि कनेक्शन की फाइल पर हस्ताक्षर करने के साथ ही राजस्व रिकॉर्ड में कुआं इंद्राज करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर अजमेर एसीबी के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया।
एसीबी मैं ले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान करेगी कार्रवाई के दौरान ऐसी भी उपाधीक्षक पारसमल ,सी आई कल्पना ,राजेश कुमार, नेमीचंद, रामपाल साहू व खालिद हुसैन मौजूद रहे।
इसके बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को कोटड़ी तहसील परिसर में 6000 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी अनिल कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी द्वारा रिश्वत के लिए पटवारी को 8000 रुपए दिए थे, जिसमें से 2000 रुपए पटवारी अनिल कुमार ने परिवादी को वापस लौटा दिए थे। एसीबी आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।