रिपोर्ट धनंजय सिंह जनई रायबरेली
कार्तिक पूर्णिमा की एकादशी तिथि को लगा हर वर्ष की भांति विशाल मेला महराजगंज ब्लाक के सन्तोष पुर मजरे जनई में श्री दुर्बिल बाबा के स्थान पर यह मेला लगता है
जनई गांव निवासी अनुराग सिंह शनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया यह दुर्बिल बाबा का स्थान है यहां से कुछ दूर स्थिति भगवान श्रीसीताराम बाबा मन्दिर है ये महराज आज भी घोड़े की सवारी कर मन्दिर में जाते हैं दर्शन करते हैं श्रीसीतारामन बाबा इनको आशीर्वाद स्वरूप गरीबों का कल्याण करने के लिये इस स्थान पर रहने को कहा था और आज भी क्षेत्र के लोगों की मान्यता है कार्तिक पूर्णिमा के एकादशी को जो भी यहां आकर प्रसाद चढ़ाता है और मनोकामना मांगता है उसकी दुर्बिल बाबा हर मुराद पूरी करते हैं इस मौके पर ठाकुर कार्पोरेट के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह जनई,गांव के वरिष्ठ दीपनरायन सिंह,सुरेश सिंह ,शिवनायक सिंह कोटेदार ,बसंत बहादुर सिंह ,रामधीरज सिंह ,पूर्व प्रधान रामसेवक सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश सिंह ,समाजसेवी माता शरण सिंह ,सुरेन्द्र मास्टर ,ग्राम पंचायत सहायक सत्येन्द्र कुमार यादव सहित हजारों श्रद्धालू मौजूद रहे