Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा की एकादशी तिथि को लगा हर वर्ष की भांति विशाल मेला महराजगंज ब्लाक के सन्तोष पुर मजरे जनई में श्री दुर्बिल बाबा के स्थान पर यह मेला लगता है

रिपोर्ट धनंजय सिंह जनई रायबरेली

कार्तिक पूर्णिमा की एकादशी तिथि को लगा हर वर्ष की भांति विशाल मेला महराजगंज ब्लाक के सन्तोष पुर मजरे जनई में श्री दुर्बिल बाबा के स्थान पर यह मेला लगता है

जनई गांव निवासी अनुराग सिंह शनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया यह दुर्बिल बाबा का स्थान है यहां से कुछ दूर स्थिति भगवान श्रीसीताराम बाबा मन्दिर है ये महराज आज भी घोड़े की सवारी कर मन्दिर में जाते हैं दर्शन करते हैं श्रीसीतारामन बाबा इनको आशीर्वाद स्वरूप गरीबों का कल्याण करने के लिये इस स्थान पर रहने को कहा था और आज भी क्षेत्र के लोगों की मान्यता है कार्तिक पूर्णिमा के एकादशी को जो भी यहां आकर प्रसाद चढ़ाता है और मनोकामना मांगता है उसकी दुर्बिल बाबा हर मुराद पूरी करते हैं इस मौके पर ठाकुर कार्पोरेट के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह जनई,गांव के वरिष्ठ दीपनरायन सिंह,सुरेश सिंह ,शिवनायक सिंह कोटेदार ,बसंत बहादुर सिंह ,रामधीरज सिंह ,पूर्व प्रधान रामसेवक सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश सिंह ,समाजसेवी माता शरण सिंह ,सुरेन्द्र मास्टर ,ग्राम पंचायत सहायक सत्येन्द्र कुमार यादव सहित हजारों श्रद्धालू मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!