रानीवाड़ा। जालोर और सांचौर जिलों में अवैध शराब के कारोबार पर सख्ताई बरतने और फरार माफिया सदस्यों की धरपकड़ को लेकर रानीवाड़ा पुलिस को कामयाबी मिली है।
रिपोर्टर जितेंद्र दर्जी

बता देते है कि ज्ञानचन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक जिला-सांचौर के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड अभियान के तहत आवडदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर एवं भवानीसिह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी दीपसिह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुकदमा नं. 174 /2024 धारा 19/54, 54 ए 54 डी राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना रानीवाडा में वांछित आरोपी मोहनसिंह पुत्र मगसिंह निवासी झोटडा पुलिस थाना चितलवाना को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान कर न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी दीपसिंह चौहान के साथ मसराराम कानि, पूनमाराम कानि का खास सहयोग रहा।
















Leave a Reply