पिपरा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दीपों का पर्व दीपावली को धूमधाम से मनाया गया।
सुपौल ब्यूरो चीफ पंकज कुमार
लोगों ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की तो वही युवा एवं छोटे बच्चे आतिशबाजी चलाने में व्यस्त रहे। शाम होते हैं लोग अपने घरों में लक्ष्मी और गणेश की पूजा कर मिठाइयां बांटी। सभी एक दूसरे के घर जाकर बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया। पूजा को लेकर लोग अपने घरों की आकर्षक रूप से झालर एवं बल्ब से सजाया। कहीं-कहीं पर आकर्षक कैंडल भी बनाकर लगाया गया। एवं अपने घर आंगन में महिलाओं ने बच्चों के साथ रंग बिरंगी रंगों के साथ आकर्षक रंगोली बनाई जिसमें दीप जलाकर पूजा किया गया। पूजा को लेकर हर्षोल्लास का माहौल था।लक्ष्मी गणेश की पूजा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में हुक्का पाती खेलने का रश्म है बच्चों ने हल्का पाती खेलते नजर आए।
सुपौल ब्यूरो चीफ पंकज कुमार