• NCP नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग, चली 3 राउंड गोलियां।
मुंबई : एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। उन्हें पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फायरिंग के दौरान बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी थीं। मुंबई पुलिस के मुताबिक, सिद्दीकी पर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास उनपर गोलीबारी हुई। बता दें कि बाबा सिद्दीकी अजित गुट के नेता थे। उन्हें बॉलीवुड पार्टी के लिए भी जाना जाता था।बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक रहे हैं और वह इसी साल कांग्रेस छोड़ अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हुए थे। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा पूर्व से कांग्रेस विधायक हैं। स्वयं बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
Leave a Reply