• अतिक्रमण नही हटाने पर ग्रामीणो द्वारा धरना प्रदर्षन किये जाने की माग की थी जिस पर मंगलवार को ग्राम के ग्रामीण मोडी चोराहे पर धरने पर बेठ गये।
• मोडी के ग्रामीण आज धरने पर बेठे प्रशासन ने पहुचकर रोड का चोडीकरण करने का आश्वासन दिया।
सुसनेर -ग्रामीणो ने मोडी जोड जो कि सोयत व नलखेडा , सुसनेर व जीरापुर कोे जोडता हे वहा पर रोड को चोडी करण करने तथा कई वर्ष पुराना रास्ता जो कि सुसनेर से सीधा मोडी ग्राम मे पहुचता हे जो पाटीदार धर्मशाला व गोवर्धन नाथ मंदिर मे पहुचता हे उस रेाड पर ग्राम के प्रभावी लोगो के द्वारा अतिक्रमण रखा हे उस रास्ते को चोडी करण करने की माग का पत्र दिया गया था जीरापुर सुसनेर मार्ग नेशनल हाईवे बी 752 के तहत ग्राम मेाडी के नागरिको के द्वारा लगातार प्रशासन से रोड को चोडीकरण करते हुऐ रोड का सीधा करने की माग लम्बे समय से की जा रही हे वही प्रशासन के द्वारा मोके पर पहुचकर अतिक्रमण के नाम पर हटाने की कार्यवाही भी गई परन्तु मोके से पुनः कार्य को अधुरा छोड कर आ जाते हे तथा अतिक्रमण प्रशासन द्वारा नही हटाया जाता हे इसी बात को लेकर गत दिनो पंचायत सरपंच सहीत ग्रामीणो ने मोडी जोड जो कि सोयत व नलखेडा , सुसनेर व जीरापुर कोे जोडता हे वहा पर रोड को चोडी करण करने तथा कई वर्ष पुराना रास्ता जो कि सुसनेर से सीधा मोडी ग्राम मे पहुचता हे जो पाटीदार धर्मशाला व गोवर्धन नाथ मंदिर मे पहुचता हे उस रेाड पर ग्राम के प्रभावी लोगो के द्वारा अतिक्रमण रखा हे उस रास्ते को चोडी करण करने की माग का पत्र दिया गया था तथा उक्त रास्तो को अतिक्रमण नही हटाने पर ग्रामीणो द्वारा धरना प्रदर्षन किये जाने की माग की थी जिस पर मंगलवार को ग्राम के ग्रामीण मोडी चोराहे पर धरने पर बेठ गये जिसम बाबुलाल बसेीया , भेरूलाल मीणा ,केलाश पंडीत , लक्ष्मीनारायण मीणा, फुलचंद पाटीदार ,विण्णु प्रसाद , बद्रीलाल , राहुल, पवन जेन , दोलतराम , रामचन्द्र , विनोद मीणा , दोलतराम , सहीत अन्य मोजुद थे जहा पर मोके पर पहुचे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम मिलिंद ओके
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवनारायण यादव , थाना प्रभारी केसर राजपुत ,महेन्द्र सिह राजपुत पुलीस थाने का स्टाफ आदि ने पहुचकर स्थल का निरिक्षण किया तथा आम लेागो को समझाईश दी गई !
मोडी मे अतिक्रमण की माग कर रहे लोगो को रोड के किनारे से अतिक्रमण हटाने , जीर्णषिर्ण भवन को गिराने सहीत रोड के किनारे लगे हुऐ विध्ुात के पोल हटाने के लिये संबधित विभागो के माध्यम से कार्यवाही की जावेगी – एसडीएम मिलिंद ढोके सुसनेर