• स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना।
महराजगंज : स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकार महराजगंज अनुनय झा ने रवाना किया।इस अवसर पर महराजगंज बस स्टेशन परिसर में एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 02 अक्टूबर तक व्यापक जन अभियान के रूप में पूरे जनपद में संचालित किया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के अलावा तमाम जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।