• कर्मनाशा नदी मे जलस्तर बढ़ने की संभावनातटवर्ती गावों को सावधान रहने की किया अपील : उपजिलाधिकारी हर्षिका सिंह
चन्दौली – कन्दवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधिशाषी अभियंता चंद्रप्रभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली की ओर से सूचित किया गया है की आज दिनांक 16/09/2024 समय 5 बजे नौगढ़ बांध पूर्ण क्षमता तक भर गया है! अतः नौगढ़ बांध से बाढ़ का पानी 500 क्यूसेक शाम 5:00 खोला गया है! मुशाखाड़ बांध 3 फिट 0.91 मीटर भरने मे अवशेष है! नौगढ़ बांध के बाढ़ का पानी मुशाखाड़ बांध मे आ रहा है इस समय मुशाखाड़ बांध का जलस्तर अपने पूर्ण निर्धारित जलस्तर से मात्र 3 फिट कम है किसी भी समय मुशाखाड़ बांध का जलस्तर 357.00 फिट (108.81 मीटर ) हो जाने पर बांध से पानी खोला जा सकता है।
बांध से खोला गया पानी लतीफ साह बीयर के माध्यम से कर्मनाशा नदी मे जायेगा! इस क्रम मे चंदौली सदर एस डी ऍम हर्षिका सिंह नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव क़ानूनगो तिरसु राम क्षेत्रीय लेखपाल राकेश कुमार यादव अरंगी, दीप रंजन कुमार लेखपाल ककरैत इत्यादि ने कर्मनाशा नदी के तटवर्तिय गावों दैथा, मुड्डा, धनाइतपुर, अरंगी अदसण करौती इत्यादि गावों का स्थलीय निरिक्षण किया और गाँव के जनता को सतर्क रहने की अपील की और साथ ही आवश्कता सामग्री बाढ़ से पूर्व ब्यवस्था करने पर बल दिया क्षेत्रीय लेखपालों को कहा है समय समय पर बाढ़ के पानी की स्थिति की रिपोर्ट को हर हाल मे अवगत कराते रहे।