Advertisement

नई दिल्ली : आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, ऐसे चुनी गईं विधायक दल की नेता।

www.satyarath.com

• आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, ऐसे चुनी गईं विधायक दल की नेता।

www.satyarath.com

नई दिल्ली : दिल्‍ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। यह निर्णय अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक के बाद लिया गया, जिसमें मनीष सिसोदिया, राखी बिड़ला और राम निवास गोयल जैसे पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हुए।बता दें दिल्‍ली कथित शराब नीति घोटाले से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत पर रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर पद छोड़ देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे। केजरीवाल ने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लौटेंगे जब जनता उन्हें “ईमानदारी का प्रमाणपत्र” देगी।

जिसके बाद सोमवार को मुख्‍यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक हुई जिसमें कई संभावित नामों पर चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्‍ताव सीएम पद के लिए रखा जिस पर सभी विधायकों ने खड़े होकर हामी भर दी थी। जिसके बाद मंगलवार को विधायकों सर्वसम्‍मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुनते हुए दिल्‍ली का नया सीएम घोषित किया गया।

इस बैठक में सीएम पद के लिए जिन संभावित नामों की चर्चा की गई उसकी लिस्ट को मंगलवार (17 सितंबर) को विधायक दल की बैठक में जारी की गई थी।आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया कि आतिशी की मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति विधानसभा चुनाव तक अस्थायी है। अगर वे अगला विधान चुनाव जीतते हैं, तो केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री की भूमिका में आ जाएंगे।

कौन हैं आतिशी मार्लेना?

१. 2013 विधानसभा चुनाव में आप का मेनिफेस्टो तैयार करने में निभाई अहम भूमिका

२. 2014 लोकसभा चुनाव से पहले बनाई गई आप‍ प्रवक्‍ता

३. 2019 में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी, भाजपा से हारी

४. 2020 में कालकाजी विधानसभा चुनाव जीत बनीं पहली बार विधायक

५. 2023 में पहली बार बनी दिल्‍ली सरकार की मंत्री

६. मंत्री बनने के बाद अब तक संभाल रहीं थी 18 विभाग

७. 2024 सितंबर में बनीं सीएम

बता दें दिल्‍ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री पर कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठता है, क्‍योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल के लिए था। दिल्‍ली की जनता ने केजरीवाल को चुना था। जब तक जनता उन्‍हें दोबारा नहीं कहेंगी तब वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगें। जो भी सीएम की कुर्सी बनाया जाएगा वो राम जी की खड़ाऊं रखकर सीएम पद संभांलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!