महराजगंज परतावाल चौक के आसपास बाइक और साइकिल सवार में टक्कर हो गई।जिससे साइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया।सूचना पर पहुंची परतावल चौकी पुलिस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।
मिली जानकारी अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रघुनाथपुर निवासी त्रिलोकी प्रसाद प्राइवेट नौकरी करने गोरखपुर शहर में आते जाते रहते हैं।त्रिलोकी प्रसाद उसी काम के सिलसिले में आज भी गोरखपुर शहर गए हुए थे । लेकिन काम से छुट्टी मिलते ही वे वापस घर लौट रहे थे,की इसी बीच शहर से वापस आते समय अभी वे परतावल चौक के ही आसपास पहुंचे थे।की सामने से आए बाइक सवार युवक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दीया।जिससे साइकिल सवार त्रिलोकी प्रसाद घायल हो गए। सूचना मिलते ही परतावल चौकी पुलिस ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भिजवाया, जहां उनका इलाज कराए जाने की खबर मिली है।