• उज्जैन से रामगंज मंडी की रेल की मांग को अब गणेश पंडाल से पोस्टकार्ड धरातल पर उतरने को मजबूर।
सुसनेर नगर से वर्तमान में उज्जैन झालावाड़ रेलवे लाइन जनजागरण मंच द्वारा आगर नगर के मुख्य गणेश पांडालो पर उज्जैन झालावाड़ रेलवे लाइन को धरातल पर उतरने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 15/09/24 को रामभक्त गणेश पांडाल पुराना अस्पताल चौराहा आगर मालवा पहुंच कर उज्जैन झालावाड़ रेलवे लाइन को धरातल पर उतारने हेतु पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी से रेलवे लाइन जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का अनुरोध किया गया।इस उपलक्ष्य पर उज्जैन झालावाड़ जनजागरण मंच के महेंद्र शर्मा एवं बड़ी संख्या में रामभक्त गणेश पांडाल के सदस्यों सहित सभी भक्तगण उपस्थित रहे एवं जन-जागरण मंच के शशिकांत राठौर का सहयोग रहा और कुछ जानकारी देते हुए बताएं