अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में घटिया सामग्री और बिजली के खराब खंभे खरीदने के मामले में पावर कारपोरेशन ने चीफ इंजीनियर सुबोध शर्मा तत्कालीन SE और मौजूदा चीफ इंजीनियर राघवेंद्र अजय कुमार अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार SDO शत्रुघ्न चौहान AE सचिन कुमार और JE मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।