• गणेश उत्सव समिति के द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन।
एक शाम खाटू वाले श्याम सुंदर के नाम।
सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी के समीप जमुनिया रोड स्थित श्री राम मित्र मंडल के द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है आयोजन करता खाटू श्याम सेवा समिति प्रदीप बजाज, सत्यनारायण जी सोनी, लखन जी भावसार, के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें समस्त नगर वासी एवं आसपास के ग्रामीण वासियों से सेवा समिति ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में खाटू श्याम बाबा के भजन संध्या में पधारे एवं धर्म का लाभ ले करने वाला श्याम कराने वाला श्याम।