विशेष संवाददाता राजेन्द्र मंण्डावी 19 साल की ट्विंकल गजबल्ला ने कांकेर नगर के लिए टेबल टेनिस में रचा इतिहास
कांकेर। जिले के सेंट माईकल विद्यालय की होनहार छात्रा ट्विंकल गजबल्ला ने राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की टीम के लिए दूसरी पोजिशन हासिल की। ट्विंकल के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन ने कांकेर नगर के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
दुर्ग-भिलाई में 10 से 13 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कई जिलों के प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया, जिनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा सहित विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कांकेर जिले की 19 वर्षीय छात्रा ट्विंकल गजबल्ला ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से सबका ध्यान आकर्षित किया और छत्तीसगढ़ की टीम में दूसरी पोजिशन प्राप्त की।
ट्विंकल की इस महत्वपूर्ण सफलता के पीछे उनके कोच और पिता विकास गजबल्ला का मार्गदर्शन और सहयोग है। इसके अलावा, कांकेर जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी, डीएसओ आबिद खान और गौतम सिन्हा ने ट्विंकल को इस अद्वितीय उपलब्धि पर विशेष आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
ट्विंकल की इस उपलब्धि से जिले के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।