चंदौली : कंन्दवा थाना क्षेत्र के अमड़ा गांव स्थित के.वी. कांवेंट स्कूल में घुसकर चोरों ने शुक्रवार की रात करीब 20 हजार रूपए नकदी,एक साइकिल और कैंटीन से खाद्य सामग्री पर पर हाथ साफ कर दिया।घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई।प्रबंधक ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया और थाने पहुंच कर तहरीर दी।
शुक्रवार की रात चोरों ने अमड़ा गांव स्थित के.वी. कांवेंट स्कूल में घुसकर 20 हजार रूपए नकदी, साइकिल और कैंटीन से खाद्य सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।शनिवार की सुबह जब स्कूल के प्रबंधक डॉ आर.पी. गुप्ता को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया और थाने पहुंच कर तहरीर दिया।सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।इस सम्बन्ध में सीओ सदर राजेश राय का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Leave a Reply