• महंत दिग्विजयनाथ की पुण्य तिथि पर आयोजित हुआ सहभोज।
महराजगंज : बरगदवा थाना क्षेत्र के सिहाभार मंदिर परिसर में हिंदू युवा वाहिनी महराजगंज के पूर्व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को,गुरु गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी की 55वीं तथा राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी की 10वीं पुण्यतिथि मनाई।इस अवसर पर विशाल सहभोज कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
हिंदू युवा वाहिनी महराजगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि – गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं महंत अवैद्यनाथ जी ने अपने सम्पूर्ण जीवन काल में हिंदू समाज एवं हिंदू धर्म तथा राष्ट्र के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए।जिसका अनुसरण हम सभी हिंदू जनमानस को करना होगा।
वहीं हिंदू युवा वाहिनी महराजगंज के पूर्व जिला मंत्री श्री धनंजय कुमार शर्मा ने कहा कि – धार्मिक एवं सामाजिक,सांस्कृतिक जागृति को बढ़ावा देना,हिंदू समाज को एकजुट करना दोनों राष्ट्र संतों के जीवन का मुख्य उद्देश्य रहा है। हम सभी हिंदू समाज को,हिंदू धर्म की रक्षा, गौ माता एवं राष्ट्र की रक्षा करने के लिए ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा।आज देश की दशा और दिशा बड़ी तेजी से बदल रहा है,जो चिंता का विषय है।
आज कोई पूछता है तो हम अपनी जाति बताते हैं,क्या हिंदू कहने में शर्म आती है…?इसी शब्द का ब्रह्मलीन महंत जी ने विरोध करते हुए कहा था कि – हम सभी सिर्फ हिंदू हैं।
आज राजनीतिक परिदृश्य में हमारे हिंदू समाज को चंद ओट की खातिर जातियों में बाटा जा रहा है।इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि,आप सभी लोग एकजुट रहें आपकी जाति कोई भी हो सबसे पहले आप सनातनी हैं,आप हिंदू हैं।सहभोज कार्यक्रम में सीहाभार क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित होकर,एक साथ एक पंक्ति में बैठ कर भोजन किए।
कार्यक्रम को हिंदू युवा वाहिनी महराजगंज के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय यादव,पूर्व जिला प्रभारी शेषविजय सिंह ने भी संबोधित किया।उपस्थित जनों ने दोनों राष्ट्र संत ब्रह्मलीन वे दिग्विजयन एवं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।