विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम डॉ. शिवेन्द्र बहादुर को मिला युवा शोधकर्ता पुरस्कार
कांकेर। एसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत संस्था साइंटिफिक इंटरनेशनल पब्लिशिंग हॉउस तमिलनाडु द्वारा डॉ. शिवेन्द्र बहादुर को शोध पर नए आयामों को लेकर युवा शोधकर्ता पुरस्कार प्रदान किया गया है l
साइंटिफिक इंटरनेशनल पब्लिशिंग हॉउस द्वारा डॉ. शिवेन्द्र बहादुर को उनके द्वारा लगातार किए जा रहे शोध कार्यों की उत्कृष्टता एवं समाजिक उपयोगिता के आधार यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। धमतरी जिले के ग्राम सिलौटी स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ डॉ. शिवेन्द्र बहादुर द्वारा लगातार शोध पत्रों के माध्यम से विविध विषयों पर नए शोध कार्य किये जा रहे हैं जिससे प्रभावित हो कर इस उच्च संस्था द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है इस उपलब्धि के लिए बाबू पंढरी राव कृदत्त शासकीय महाविद्यालय सिलौटी की प्राचार्य डॉ.भावना कमाने ने उन्हें प्रोत्साहित करने हुए बधाई दी है साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ नें डॉ. शिवेन्द्र बहादुर को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।
इससे पूर्व भी डॉ. शिवेन्द्र बहादुर को इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन ज्योग्राफर्स तथा छत्तीसगढ़ भूगोल परिषद द्वारा उत्कृष्ट शोध के लिए युवा भूगोलविद् पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल उद्देश्यों की पूर्ति हेतु डॉ. शिवेन्द्र बहादुर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शोध में रुचि लेने एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्रयास कर रहे हैं। शिवेन्द्र बहादुर कोरर निवासी व्यावसायी हिरेन्द्र सिंह परिहार के पुत्र हैं वे बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर से भूगोल विषय में गोल्ड मेडलिस्ट हैं एवं भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के पूर्व छात्र रहें हैं।