विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कोरर मार्ग हुई खराब, बड़े बड़े गड्ढे हुआ तब्दील
भानुप्रतापपुर न्यूज कोरर से कांकेर जाने वाली मार्ग भी हुई जर्जर बड़े – बड़े गड्ढों में हुई तब्दील l कोरर से 3 किलोमीटर मार्ग तलाकुर्रा तक तलाकुर्रा से मरकाटोला तक मार्ग की दशा अधिक ज्यादा जर्जर हो गई है जिसे अधिकारियों को संचार के माध्यम से बार-बार अवगत कराने के बाद भी इस मार्ग की व्यवस्था अभी तक नहीं सुधर पा रही है अब भगवान भरोसे ही इस मार्ग में नागरिकों का आना-जाना लगा हुआ है जिससे कई हादसे रोजाना घटित होने लगे है l गंभीर चोटे भी आ रही है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे है लगभग कांकेर जिले के सभी मार्गों का यही हाल है कांकेर ओर जाने वाली सड़क कंडम हो गई है। मार्ग काफी है जिसमे भारी वाहनों के चलने के दौरान स्थिति बनती है। सड़क से डामर की परत जगह- जगह से उखड़ने से हमेशा धुल का गुब्बार उड़ता है। जिससे सांस संबंधित बीमारियां भी उत्पन्न होने लगती है इसी मार्ग पर लगातार भारी वाहनों के चलने सड़क कंडम हो रही है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसमें बाइक सवार व पैदल चलने वाले राहगीरों को अधिक ज्यादा परेशानी हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक भारी वाहन इस मार्ग में चलने से सड़क उखड़ कर कंडम हो जाती है। कोरर भानु जाने वाली सड़क का मानक भार 12 टन है। जबकि इस मार्ग से 40 से 50 टन लोड करके हाईवा दौड़ती है। इस कारण भी समय से पहले मार्ग खराब और बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो जाती है व यहा मुख्य मार्ग होने के कारण इस मार्ग पर अधिक वाहनों की आना जाना लगा रहेता है जिसे नागरिको द्वारा जल्द से जल्द मार्ग को निर्माण करने की मांग करते हुए कोरर सरपंच सौरभ ठाकुर उपसरपंच हेमराज राठौर व ग्राम के नागरिक विजय ठाकुर संतोष जैन धरम जैन महेश सलाम भोजराज पटेल देव साहू के द्वारा सड़क निर्माण की मांग किया जा रहा है।