• गया-हावड़ा और पटना- टाटा के बीच भी चलेगी वंदे–भारत एक्सप्रेस।
चंदौली : जिले में यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है । वाराणसी-देवघर के अलावा गया-हावड़ा और पटना- टाटा के बीच भी वंदेभारत एक्सप्रेस चलेगी। 15 सितंबर को पीडीडीयू जंक्शन पर वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। इसके साथ पीडीडीयू-जंक्शन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा लोगों को मिलेगी। रेलवे की ओर से 15 सितंबर से तीन नए वंदे भारत की शुरूआत की जाएगी। प्रधानमंत्री ऑनलाइन इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल से हावड़ा गया वंदे भारत का संचालन आसनसोल, धनबाद, कोडरमा रूट से चलाया जाएगा। इसी तरह पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में नई टाटा और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस मूरी, बोकारा, गया रूट से चलाया जाएगा। वहीं वाराणसी देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, नवादा के रास्ते चलाई जाएगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तेज गति से आवागमन का लाभ मिलेगा। 15 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर देवघर से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत का स्वागत किया जाएगा। साथ ही यहां से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना की जाएगी।इसी तरह गया से वंदे भारत हावड़ा के लिए रवाना की जाएगी। वाराणसी-देवघर वंदे भारत के संचालन के साथ पीडीडीयू जंक्शन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो जाएगी। इस समय पटना- गोमती नगर और रांची-वाराणसी वंदे भारत पीडीडीयू जंक्शन से होकर चल रही हैं।