• नगर में प्रतिदिन लाभार्थी परिवार बैंड बाजो के साथ पूजन सामग्री लेकर मन्दिर पहुँच रहे है।
• पँचमेरु व दस लक्षण मण्डल विधान का संगीतमय पूजन किया जा रहा है।
सुसनेर : दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के आत्मशुद्धि के दस दिवसीय महापर्व पर्युषण पर्व की शुरुआत 8 सितंबर रविवार से हो गई है। जिसका समापन 17 सितंबर को चतुर्दशी के दिन होगी। इन दस दिनों में जैन समाजजन में तप साधना के साथ ही धर्म आराधना का दौर चलेगा। नगर में प्रतिदिन लाभार्थी परिवार बैंड बाजो के साथ पूजन सामग्री लेकर मन्दिर पहुँच रहे है। पर्युषण पर्व के पांचवे दिन गुरुवार को उत्तम सत्य धर्म की पूजन की गई। पर्व के दौरान नगर में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर, श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन छोटा एवं बिचला मन्दिर, श्री त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन मंदिर, नेमिधाम अमरकोट, ग्राम सेमलखडी व श्यामपुरा सहित क्षेत्र के दिगम्बर जैन मंदिरों में प्रतिदिन सुबह भगवान का अभिषेक, शान्तिधारा, नित्यनियम पूजन, पँचमेरु व दस लक्षण मण्डल विधान का संगीतमय पूजन किया जा रहा है।