सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर राज्य उल्लास मेला में कांकेर जिला ने लहराया परचम
दुर्गूकोंदल /कांकेर 12 सितंबर 2024 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार चल रहा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत उल्लास मेला का आयोजन राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑटो डोरियम में किया गया ,जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री अशोक पटेल एवं जिला उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के नोडल श्री वैभव मेश्राम के मार्गदर्शन में ब्लॉक दुर्गूकोंल एवं भानुप्रतापपुर के प्रतिभागियों के द्वारा मनमोहक साक्षरता गीत चलो चलो का नंगरिया जुलमिल पढ़ेला जागे ना की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई ।गीत रचना एवं स्वर दुर्गूकोंदल ब्लॉक के सहायक शिक्षक श्रीमती सुलोचना सोम की रही । गीत का मुख्य उद्देश्य गांव के असाक्षर व्यक्तियों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़कर साक्षर बनाना है। जिला शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में जिला में 30057से अधिक असाक्षरों का पंजीयन कराया गया है जिन्हें इस सत्र साक्षर करना है, इसके लिए जिले के स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहे हैं। जिला नोडल के द्वारा सभी प्रशिक्षकों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है ।विकासखंड दुर्गूकोंदल के खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी एवं भानुप्रतापुर साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति कर विकासखंड दुर्गूकोंदल एवं भानुप्रतापपुर के प्रतिभागियों ने जिले का मान बढ़ाया है, यह गौरव जिलेवासियों को सादर समर्पित है एवं जिला स्तरीय उल्लास समिति को धन्यवाद देते हैं एवं आपेक्षा करते हैं कि इसी प्रकार का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।इस अवसर पर डाईट कांकेर के साक्षरता प्रभारी हेमचंद सिन्हा, प्रशिक्षक नंद अठभैया,निधि गुप्ता, दीपेश निर्मलकर, आनंद बनकर,शंकर नागवंशी आदि उपस्थित रहे।