• कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम राईज स्कूल सुसनेर का औचक निरीक्षण किया।
• कमियाँ पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उसके पश्चात कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों व शिक्षकों से चर्चा भी की।
सुसनेर , जिला आगर-मालवा 11 सितम्बर/कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने बुधवार को सुसनेर पहुंचकर सीएम राईज स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की समीक्षा की तथा कमियाँ पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उसके पश्चात कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों व शिक्षकों से चर्चा भी की। तत्पश्चात् कलेक्टर ने लाइब्रेरी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश स्कूल के प्राचार्य को दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार विजय सेनानी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी व पटवारी गोवर्धन शर्मा मौजूद रहे।