रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान बैतूल
जिला बैतूल
नेशनल लोक अदालत में 20 खंडपीठ में होंगा प्रकरणों का निराकरण
प्रचार वाहनों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी हरी झंडी
बैतूल। नेशनल लोक अदालत के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से 10 सितंबर को जिला न्यायालय परिसर से विशेष प्रचार अभियान की शुरुआत की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण ने विद्युत विभाग और जिला प्राधिकरण के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, पैरालीगल वॉलेंटियर भी इन प्रचार वाहनों के साथ मौजूद थे, जो लोगों को नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देंगे और इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत की प्रभारी अधिकारी एवं विशेष न्यायाधीश दिव्यांगना जोशी पांडे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. कु. महजबीन खान, और न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत में होगा प्रकरणों का निपटारा
आगामी 14 सितंबर 2024 को बैतूल जिले में नेशनल लोक अदालत आयोजित होने जा रही है, जिसमें न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण ने कुल 20 खंडपीठों का गठन किया है। जिला मुख्यालय में 10 खंडपीठ, आमला के लिए 3, भैंसदेही के लिए 2, और मुलताई के लिए 5 खंडपीठों का गठन किया गया है।
इस नेशनल लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, चैक बाउंस, मोटर दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों के अलावा विद्युत अधिनियम के प्रकरण, जलकर, संपत्तिकर, बैंक ऋण वसूली, और टेलीफोन बिल के प्रकरणों का भी निपटारा किया जाएगा। सभी मामले आपसी सहमति और राजीनामे के आधार पर हल किए जाएंगे, जिससे आम जनता को त्वरित न्याय मिलेगा।