मानव जन कल्याण सेवा संस्थान ने महिलाओं के सुरक्षा के लिए उठाया कदम,,,, , रीना शुक्ला
न्यूज़ रिपोर्टर~राघवेन्द्र राय
संत कबीर नगर
गोरखपुर जनपद के मानव जन कल्याण सेवा संस्थान ने कार्यक्रम में महिलाओं के उत्थान के लिए उठाया मजबूत कदम इस कार्यक्रम में मानव जन कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारी रीमा शुक्ला ने बताया कि 112 नंबर को जिम्मेदारी मिली है कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए एक ठोस कदम उठाया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि यदि ट्रेन आते समय महिलाओं को या वृद्ध को आने में दिक्कत होती है तो महिला फोर्स की व्यवस्था की गई है जो महिलाओं को के सुरक्षा को लेकर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक 112 नंबर महिला फोर्स रेड अलर्ट कर दिया गया है जिससे महिलाओं को आने-जाने में कोई समस्या आती है तो तुरंत तत्काल 112 नंबर लगाकर अपनी समस्या को दर्ज कराएंगे वह महिला फोर्स उत्तर प्रदेश सरकार के निजी 112 नंबर उनका घर तक पहुंचाएगी यह जानकारी कई कार्यक्रमों में मानव जनकल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारी दे रहे हैं जिस महिला सुरक्षित होगी और घटनाएं कम होगी यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था बनाई गई है इसको अमल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टाफ फोर्स का नाम दिया है जो महिलाओं के सुरक्षा के हित में काम करेगी पहले 112 नंबर आपातकालीन स्थिति में मारपीट में पहुंचती थी
अब उन लोगों को एक जिम्मेदारी और दे दी गई है मानव जन कल्याण सेवा संस्थान के आर्यन ओझा ने बताया कि यह कदम सरकार का बहुत सराहनीय है इस कदम से जो भी घटनाएं घटने थे अब नहीं होगी उन्होंने कहा कि मानव जन कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारी रीमा शुक्ला यह महिलाओं का एक समूह लेकर घर-घर जागरूकता फैल रही हैं लोगों को जागरुक कर रहे हैं की 112 नंबर आपातकालीन में आपके साथ है और हमारी संस्था भी साथ है उन्होंने संस्था के माध्यम से संकल्प लिया की जागरूकता फैलाएंगे जिससे समाज में घटनाएं , न, घटे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्था अध्यक्ष अनिल चौधरी आर्यन ओझा मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष राहुल पाल पूनम शुक्ला दीपक चौरसिया रीना शुक्ला मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मानव जन कल्याण सेवा संस्थान की प्रदेश उपाध्यक्ष रीना शुक्ला उपस्थित रही इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने एक दूसरे का अभिनंदन किया