Advertisement

अयोध्या : एक ही परिसर में चलती मिलीं प्राइमरी और माध्यमिक की कक्षाएं।

www.satyarath.com

रिपोर्टर : संतोष कुमार पाण्डेय 

सत्यार्थ न्यूज अयोध्या 

दिनांक : 11/09/2024

• एक ही परिसर में चलती मिलीं प्राइमरी और माध्यमिक की कक्षाएं।

www.satyarath.com

बीकापुर/अयोध्या : जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार को तहसील बीकापुर क्षेत्र के पश्चिम पाली रंडौली जगदीशपुर चौरे बाजार स्थित छेदीराम शिवदत्त अभयराजी इंटर कॉलेज (सी.एस.ए. इंटर कॉलेज जगदीशपुर) का निरीक्षण किया। विद्यालय मानक अनुरूप नहीं मिलने पर प्रबंधक से आख्या मांगी है। साथ ही बेसिक शिक्षा न अधिकारी संतोष राय को यह जांच करने के लिए कहा है कि कॉलेज को मान्यता कैसे दी गई।जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्या ने मंगलवार को बीकापुर तहसील क्षेत्र के छेदीराम शिवदत्त अभयराजी इंटर कॉलेज पश्चिम पाली जगदीशपुर का निरीक्षण किया। इसमें डीआईओएस को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा एक से 12 तक की कक्षाएं संचालित मिलीं। इसमें अंग्रेजी माध्यम से कक्षाएं संचालित की जा रही थीं।एक ही परिसर में प्राइमरी और माध्यमिक की कक्षाएं भी चलती मिलीं। कमरों की संख्या कम थी। वहीं योग्य शिक्षक भी नहीं थे।

इस पर डीआईओएस ने विद्यालय प्रबंधक से विभागीय आदेश की प्रति मांगी तो उनके पास प्रति नहीं मिली। इस पर डीआईओएस ने कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिन में आख्या देने को कहा है। वहीं डीआईओएस ने बीएसए को इस विद्यालय की जांच करने को कहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!